
ये रिवा की कहानी है।
उसकी मॉम देश के जाने-माने बिजनेसमैन की वाइफ बन गई थी।
ये उनकी सेकंड मैरिज है। रिवा की मॉम दामिनी का डिवोर्स हो गया था और उसका रीजन था दामिनी का चीट करना, लेकिन उस चालाक औरत ने कोर्ट में रिवा के पापा यानी नामन भट्ट को चीटर और एक क्रुअल आदमी दिखाया, जिससे उसकी आधी प्रॉपर्टी की वो हकदार हो सके।
रिवा की कस्टडी भी उसने अपने पास रखी ताकि उसका भी पैसा वो रख सके।
और अब उसने शादी की है देश के जाने-माने बिजनेसमैन अनिरुद्ध आर्यन से।
अनिरुद्ध की पहले एक वाइफ थी जिसकी डेथ बहुत पहले हो चुकी थी।
वैसे तो अनिरुद्ध एक शांत और सीक्रेटिव इंसान है, औरतों का शौक उसे नहीं है।
और इसलिए चर्चा का विषय ये बना है कि ऐसा तो क्या अनिरुद्ध को अन पड़ी कि उस दामिनी जैसी औरत से शादी करनी पड़ी।
क्योंकि दामिनी का एक्स हसबैंड भी कोई आम इंसान नहीं था, वो भी एक बिजनेसमैन है।
क्या अनिरुद्ध के इरादे कुछ और हैं, देखेंगे आगे।

Write a comment ...